पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियाँ : केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग चूनापुर पंचायत वार्ड सं०- 01 निवासी मो० तस्लीम के पुत्र मो० मुन्ना ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे एस०एच०-65 पूर्णिया - धमदाहा मार्ग स्थित बनभाग कब्रिस्तान के समीप कब्रिस्तान में दो मेमने के साथ चर रही बकरी को पूर्णिया की ओर से आ रहे टेम्पु से एक व्यक्ति उतर कर कब्रिस्तान में चर रहे बकरी को उठाकर टेम्पु में लेकर भागने लगा। कुछ लोगों ने देख लिए जिसके बाद उसका पीछा कर दो चोर एक बकरी टेम्पू के साथ पकड़कर केनगर थाने को सुपुर्द कर दिए है
साथ ही गणेशपुर पंचायत वार्ड सं०- 05 नूरी चौक निवासी स्व० इब्राहिम की पत्नी अमिला खातून ने बताया कि कल 26 अक्टूबर को करीब 12 बजे दिन में यही टेम्पु और दोनों व्यक्ति परोरा नूरी चौक के समीप से मेरा एक बकरी चुरा लिया है। जिसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए लोग निगरानी कर रहे थे और आज इनलोगों के द्वारा फिर बकरी चोरी की गई जिसके बाद निगरानी कर रहे लोगों ने दबोच कर पकड़ा। दोनों बकरी चोरी करने वालो की पहचान मो० तनवीर, पिता- स्व० मुस्तकीम, वार्ड सं०-04, ओली टोल, मधुबनी एवं मो० सुल्तान उर्फ टीपू, पिता - स्व० सलीम, वार्ड सं०- 04, रहमत नगर, मधुबनी पूर्णिया के रूप में हुई है। दोनों बकरी वालों के ओर से थाने में आवेदन नही दिया गया है।
0 Comments