दीपावली व छठ महापर्व विधि व्यवस्था को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : दीपावली और छठ पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काली पूजा एवं आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने काली पूजा व छठ को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को कहा कि अगर किसी जगह मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उनको लाइसेंस लेना अनिवार्य है। डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा


डीजे लगाने पर आयोजन समिति के साथ डीजे संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। सीओ किसलय कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। नदी में छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की भी तैनाती की जाएगी। मौके पर एसआई बबलू कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, श्याम आनंद, दयानंद शर्मा, मो रईस, दिनेश मिश्र, कालेन्द्र यादव, उदय चौधरी, रामकृष्ण मंडल, प्रशांत यादव, गजेन्द्र पासवान, संजय सुमन, आभाष यादव, दिलीप खान, सुशील यादव, राजीव जयसवाल, राजकुमार यादव, मो जब्बार, मनोज भगत, निर्मल पासवान, विनोद कुमार सहित दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments