किशनगंज /तौसीफ आलम
पोठिया प्रखंड के काशीबाड़ी में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष सह ठाकुरगंज विधानसभा प्रत्याशी रहीमुद्दीन उर्फ हैबर बाबा एवं किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर क़ारी शोएब आलम साहब, मीजान रब्बानी साहब, जलील मस्तान साहब, डॉक्टर अहमद रज़ा साहब, नासिर आलम साहब, और बाबा सिकंदर भी मौजूद रहे।इस रोमांचक मुकाबले में मिल्लत कल भागखरना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया
टीम के कप्तान ने जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया और कहा यह हमारी मेहनत का परिणाम है। वही उप-विजेता राही क्लब गीधिनगोला के कप्तान ने हार के बावजूद सकारात्मकता दिखाई। उन्होंने कहा हम इस हार से निराश नहीं हैं। हमें इस खेल से कई महत्वपूर्ण सबक मिले हैं, और हम अगली बार और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।इस टूर्नामेंट ने स्थानीय युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का कार्य किया है, और सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
0 Comments