पूर्णियाँ: मीरगंज थाना क्षेत्र के संझाघाट में नाबालिग युवती को शादी के नियत से भगाने वाला युवक आखिरकार पुलिस के हथकंडे चढ़ ही गया । बताते चले कि चार - पांच दिन पूर्व संझाघाट निवासी 19 वर्षीय मंजय कुमार पिता चंदलाल पासवान ने गांव के ही नाबालिग युवती काल्पनिक नाम छोटी को शादी के नियत से भगाया था
जिसके बाद पीड़ित युवती के परिजनों द्वारा मीरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था । मामला दर्ज होते ही पुलिस ने बड़ी तत्परता से नाबालिग युवती के साथ भगाने वाला युवक को भी दबोच लिया । युवती को भगाने वाला युवक के पुलिस के हत्थे चढ़ते ही मनचले युवकों में हड़कंप मच गया । वहीं पुलिस द्वारा युवती के फर्द बयान के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
0 Comments