परम संत बाबा देवी साहब आश्रम मे सप्ताह दिवसीय संत मत सत्संग का आयोजन

कुर्सेला/ सिटी हलचल न्यूज़

कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के नवाबगंज गांव स्थित परम संत बाबा देवी साहब आश्रम मे सप्ताह दिवसीय संत मत सत्संग का आयोजन किया गया है। यह शिविर 30 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में स्वामी जवाहर बाबा, हरिद्वार ऋषिकेश के स्वामी ज्ञानेश्वर बाबा, वृंदावन के स्वामी पुरुषोत्तम बाबा, वृंदावन बाबा, वृंदावन बिहारी बाबा एवं समेली के स्वामी प्रियनाथ बाबा डाक्टर सी पी मंडल आदि साधु संत के मधुर वाणी प्रवचन से माहौल भक्ति मय बना हुआ है। सत्संग मे आसपास गांव के सैकङो सत्संग प्रेमी श्रवण के लिए पहुंच रहे है। सत्संग में प्रवचन के दौरान हरिद्वार ऋषिकेश के स्वामी ज्ञानेश्वर बाबा ने कहा सत्संग व ध्यान से ही इंश्वरीय सुख, मनुष्य जीवन में परमात्मा की कृपा प्राप्त होगी। लोग सुख की प्राप्ति के लिए मंदिर मस्जिद व गुरुद्वारा में भटकते हैं। लेकिन संत महात्मा कहते हैं कि असली सुख ध्यान से मिलता है


बाबा देवी साहब संतमत आश्रम में 30 अक्टूबर तक चलेगा

समेली सतसंग ध्यान जागरण

शरीर ही देवालय है। उन्होंने कहा कि सच्चे गुरू से गुरू दीक्षा लेकर मनोयोग से ध्यान व सत्संग करने से ही मनुष्य का कल्याण संभव है। मौके पर अखिल भारतीय सत्संग के जिला उप सचिव डा सीपी मंडल ने कहा कि सप्ताह ध्यान साधना

कार्यक्रम में शामिल हुए हरिद्वार और ऋषिकेश के संत

शिविर में 30 अक्टूबर को महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के मानस पुत्र गुरुदेव भागीरथ बाबा पधार रहे हैं। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के सत्संग प्रेमियों से दर्जनों की संख्या में उपस्थित होकर ध्यान साधना में भाग लेने की अपील किया है

Post a Comment

0 Comments