घर में फंदे से लटकता मिला विवाहित का शव परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़ 

कटिहार : समेली प्रखंड के एक महिला का ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका शव बरामद। पोठिया थाना क्षेत्र के लालचंद खैरा गांव के रेलवे में कार्यरत अजीत कुमार की पत्नी पुष्पांजलि उर्फ लुसी कुमारी का शव फंदे से लटका पुलिस ने बरामद किया है। बताते चलें कि घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार हरदा निवासी रामकुमार पंडित की बेटी पुष्पांजलि उर्फ लुसी कुमारी 26 वर्ष की शादी तकरीबन डेढ़ साल पूर्व समेली प्रखंड अंतर्गत खैरा लालचंद के गोपाल पंडित के पुत्र अजीत कुमार से हुई थी।  वहीं घटना के बाबत मृतका पुष्पांजलि की मां ने बताया शनिवार कि सुबह उन लोगों को सूचना मिली के उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है। जब हम लोग यहां आए तो देखे मेरी बेटी अपने रूम में पलंग के उपर फंदे से लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है


हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया है। मृतका की मां ने बताया कि शादी के समय उपहार स्वरूप 17 लाख नकद 6 भर सोना 450 ग्राम चांदी के जेवर तथा फर्नीचर दिया गया था विगत कुछ दिनों से मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। लड़का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग के कारण मेरी बेटी की हत्या कर घर वाले फरार हो गए हैं। वहीं मृतका के मामा समेली पोठिया निवासी विश्वजीत कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह मेरी बहन ने फोन कर बताया कि उसकी भांजी की उसके ससुराल वाले ने हत्या कर दी है। हत्या की खबर सुनते ही आनन फानन में  खैरा लालचंद पहुंचे जहां देखा कि मेरी भांजी का शव फंदे से लटका हुआ है जबकि उसका पांव पलंग में सटा हुआ था

वहीं मृतका के मामा ने आरोप लगाते हुए बताया कि साजिश के तहत मेरी भांजी की हत्या कर दी गई है। वहीं पोठिया पुलिस द्वारा शव को फंदे से उतार कर कागजी कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया । वहीं मृतका की मां बहन व परिजनों के चीख चित्कार से खैरा लालचंद गांव गमगीन था । मृतका की मां रो रो कर बदहवास हो रही थी । वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि स्थानीय स्तर से छुटभैये के द्वारा मामले को रफा दफा करवाने का प्रयास भी किया जा रहा था । वहीं मृतका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।वहीं इस बाबत पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है शव‌ का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments