पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के के हाट थाना क्षेत्र में तत्समय भ्रमणशील गश्ती दल विश्वेश्वरैया चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि पंचमुखी मंदिर की और से एक लाल व काले रंग का पल्सर बाइक पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। बाइक सवार व्यक्ति को गश्ती दल ने रूकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्ति अपनी बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के द्वारा संदेह के आधार पर कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया गया। व्यक्ति से पूछताछ में उसकी पहचान सृजन कुमार उर्फ बाबू कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता प्रमोद झा, साकिन हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड नम्बर 14, थाना के हाट, जिला पूर्णियों के रूप में हुई।इसके बाद
तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उक्त व्यक्ति के बदन की तलाशी ली गई तो उसके पास से मास्टर चाबी बरामद हुआ। इस व्यक्ति से पल्सर बाइक के कागजात की माँग की गई तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में अग्रेतर पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी का लॉक तोडकर मास्टर चाबी का प्रयोग कर लाईन बाजार, सदर अस्पताल एवं पूर्णियाँ व्यवहार न्यायालय से बाइक की चोरी किया करता है और फिर उसे पश्चिम बंगाल में ले जाकर सस्ते दामों में बेच देता है
इसने यह भी स्वीकार कि अभी जो पल्सर बाइक, निबंधन संख्या BR11AG-4873, इंजन नम्बर DHZCFD66698, चेचिस नम्बर MD2A11CZ9FCD92563 पर सवार होकर वह आ रहा था, वह भी पूर्णियाँ कोर्ट के बाहर से चोरी किया हुआ है। इसका भी नम्बर इसने अपने साथी के साथ मिलकर बदल दिया था। बरामद लाल व काले रंग के पल्सर बाइक एवं मास्टर चाबी को जब्त करते हुए जब्ती सूची तैयार की गई और सृजन कुमार उर्फ बाबू कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता प्रमोद झा, साकिन हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड नम्बर 14, थाना के० हाट, जिला पूर्णियों को उपर्युक्त आरोप में गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में अग्रेषित कर दिया गया।
0 Comments