विद्यालय में जुठन वर्तन यत्र तत्र फेंके दे रही बिमारियों को दावत , शुद्ध जल को भी तरस रहे स्कूली बच्चे

 


कोढ़ा /शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय महीनाथपुर में इस उम्मस भरी गर्मी में जहां छात्र छात्राएं के लिए स्वक्ष पिने का पानी उपलब्ध नहीं है विद्यालय में लगे चापाकल पूरी तरह जर्जर अवस्था में देखी गई साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय के तहत महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना का भी हाल वद से वत्तर हो गया है।वही दुसरी तरफ विद्यालय में जुठे वर्तन का विखराब इस तरह से देखा गया कि जो किसी भी समय बड़ी बिमारियों की फैलाव हेतु इशारा कर रही है।


एक तरफ सरकार द्वारा स्वक्ष भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत आमजनों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर विभिन्न अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति स्वक्ष व स्वस्थ भारत मिशन के खिलाफ खुले आम विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।वही नल जल योजना भी धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है।ऐसे में स्कूली बच्चों के बिच किसी भी तरह का बिमारिया उत्पन्न हो जाती है तो  इस कुव्यवस्था का जिम्मेदार कौन होगा आपको बताते चलें कि विगत कुछ माह पूर्व ही कोढ़ा में ही फुडपुयाजिंग की वजह से कई लोग बिमारी पड़ गये थे ।इस कुव्यवस्था की सुधार के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोढा को अभिलंब जांच कर दोषी विद्यालय के गैरजिम्मेदाराना शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई कर व्यवस्था को पटरी पर ससमय लाया जाए ताकि समय रहते स्कूली बच्चे को फैलने वाली गंभीर बिमारियों से बचाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments