4 दिनों से सड़क पर गिरा हुआ है तार बिधुत हैं बाधित

 



अमौर/सनोज कुमार 

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के दलमालपुर पंचायत अंतर्गत दिना टोली गांव में ज्ञानन्द विश्वास के घर के पास जर्जर बिजली का तार प्रधानमंत्री सड़क में गिर जाने से लोगों में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। जबकि इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा एवं वार्ड सदस्यों द्वारा सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग अभी तक कोई पहल नहीं किया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में एवं उपभोक्ताओं में भीषण गर्मी मे काफी परेशानी का माहौल बना हुआ है।


जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य भीम लाल महलदार, दिलीप विश्वास ,राजेंद्र विश्वास ,विमल विश्वास ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र विश्वास, देवनारायण विश्वास, देव आनंद विश्वास ,रामचरण महलदार ,मिथिलेश महलदार ,कमलेश महलदार ,  परमानंद मंडल ,मनोज मंडल, अशोक सहित दर्जनों ग्रामीण एवं उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत दिनों जर्जर तार ज्ञानंन्द  के घर के पास अचानक कट जाने से सड़कों में चिंगारी उठने लगा जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल होने लगा था।

इसकी सूचना वार्ड सदस्य भीम लाल द्वारा  बिजली विभाग के जेई को दी गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम बिजली कर्मी भेजकर ठीक करा देंगे। लेकिन अभी तक ठीक नहीं कराया गया है जबकि 11000 का पोल पिछले बाढ मे झुक गया है , बड़ी वाहन इस होकर गुजरने चालकों एवं लोगों को काफी कठिनाइयों सामना करना पड़ता है। भीषण गर्मी में विगत 3 दिनों से बिजली नहीं देने के कारण पूरे उपभोक्ताओं में काफी हताश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा बाध्य होकर कार्यालय कर्मी से सम्पर्क किया संपर्क करने पर विभाग द्वारा अनाप-शनाप बोला गया और उनलोगों द्वारा पैसा माँगा गया कहा जब तक इसमें पैसा नहीं दोगे तब तक काम नहीं होगा और दुत्कार कर भगा दिया। जो जाँच का विषय बना हुआ है। साथ ही इन लोगों ने आक्रोश भरे शब्दों में बताया कि  प्रत्येक महीना हम लोग बिल समय पर देते आ रहे हैं

। ट्रांसफार्मर का पूरा सामान जल गया है। उस उसका भी रिपेयरिंग सही ढंग से नहीं किया गया है जिससे 300 उपभोक्ता ईसी ट्रांसफार्मर के सहारे जैसे तेसे  बिजली जलाते हैं लेकिन मात्र 4 घंटा ही बिजली रहता है। कटने के बाद नहीं आता है जो जांच का विषय है। इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से और ध्यान देकर बिजली देने की मांग की है। साथ ही इन लोगों ने धमकी भरे शब्दों में बताया कि 1 दिनों के अंदर बिजली  तार ठीक नहीं किया गया तो हम उपभोक्ता बिजली लेने से बहिष्कार करेंगे इसके लिए हम लोग सड़क जाम भी करने की बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments