वृद्ध की दुसरी पत्नी पतैहु संग पुत्र ने मिलकर संपत्ति बटवारे को लेकर वृद्ध की पीट पीट कर की निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस

 



कटिहार/शंभु कुमार 



बुधवार की देर रात फलका थाना अंतर्गत पोठिया ओपी क्षेत्र के भंगहा गांव में संपत्ति बटवारे को लेकर हुवे विवाद में एक कलयुगी पुत्र समेत पत्नी व पतोहू ने मिलकर साठ वर्षीय वृद्ध सह ससुर की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी।घटना की सूचना पाकर ओपी पुलिस दलबल के साथ स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज कर आरोपी पत्नी एवं पतोहू को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।वहीं आरोपी पुत्र घटना के बाद से फरार बताया जाता है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दिया है। घटना के बारे में मृतक का बड़ा पुत्र बुद्धन यादव ने पुलिस को बताया कि मृतक सह उनके पिता कारू यादव ने दो शादी किया था।


बीते कुछ वर्षों पूर्व उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था।जिसके बाद मृतक ने दूसरी शादी की । जिसमें दूसरी पत्नी का एक पुत्र उमेश यादव उम्र-35 वर्ष है।जिससे संपत्ति बंटवारे को लेकर बराबर विवाद होता रहता था।बुधवार की रात मृतक का बड़ा पुत्र व पतोहू गांव में हो रहे रामधुनी देखने गया हुआ था।जब देर रात घर आया तो देखा कि मृतक की दूसरी पत्नी,पुत्र व पतोहू बेरहमी से मारपीट कर रहा था।मारपीट के क्रम में आरोपियों ने मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरह से नुकसान पहुंचाये जाने की बात बताया जाता है।घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया तथा शव देखने के लिए मृतक के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ माह पूर्व भी भंगहा गाँव में पीट पीट कर बेरहमी से हत्या की घटना घट चुकी है।  लगातार हो रही हत्या की घटना को लेकर भंगहा वासी सकते में है। मामले में प्रभारी ओपी अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर कांड दर्ज लिया गया है,जिसमें दो नामजद पत्नी अरूना देवी और पुतहु बबिता देवी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुत्र के गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments