पूर्णिया/सनोज
अमौर: पवित्र माह रमजान के अवसर पर राहत एच पी गैस ग्रामीण वितरक हरिपुर द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। राहत एचपी गैस के प्रोपराइटर सह समाज सेवी मो. रौशन जमीर उर्फ गुड्डा के सौजन्य से किया गया। इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में मुस्लिम-हिंदू समाज सहित सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि से लेकर गणमान्य लोग शामिल हुए।
रोशन जमीर उर्फ गुड्डा ने कहा कि दावत-ए- इफ्तार में लोग आपसी भाईचारा अऔर मतभेद भुलाकर भाग लेते हैं। इसमें सभी वर्गों के लोगों को भाग लेने से भाईचारा और आपसी प्रेम बढ़ता है। इफ्तार में शामिल हुए सभी रोजेदारों ने क्षेत्र की अमन और शांति के लिए दुआ किया। तत्पश्चात कई प्रकार के व्यंजन रोजेदारों द्वारा ग्रहण कर रोजा तोड़ा गया। मुखिया ख्वाजा तोकीर आलम ने कहा कि इस क्षेत्र के गंगा जमुना तहजीब एवं भाईचारा के साथ एक साथ मिलकर सभी पर्व सरीक होकर मनाते हुए देखा गया है।इस क्षेत्र के लिए एक मिशाल कायम है।
इफ्तार पार्टी में इस दौरान मुख्य रूप से तकशीर आलम सौखी लाल कर्मकार सज्जाद आलम रहीम सागर अजहर आलम रौशन जमीर उर्फ गुड्डा मनौवर आलम हाजी इंतखाब आलम जीबु कुमार बाबुल ब्रजेश कुमार काजी शाहिद, अतहर आलम एवं अन्य सभी ग्रामीण मौजूद थे।



Post a Comment