Top News

श्री लेदर शो रूम के पार्किंग से मोटरसाइकिल की चोरी



पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया शहर बड़े बड़े शोरूम में पार्किंग की जगह नहीं है, अगर पार्किंग है भी तो आपकी गाड़ी भगवान भरोसे है। शो रूम के पास आपके गाड़ी के हिफाजत के लिए कोई गार्ड नही है।शहर के खीरू चौक स्थित श्री लेदर शोरूम के लापरवाही से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। हालांकि यह चोरी आम पब्लिक की न होकर शो रूम के मैनेजर की ही हुई है, इसलिए इतना हाय तौबा नहीं मचा।


दरअसल खीरु चौक स्थिति खुले श्री लेदर शो रूम के सामने काफी कम जगह है, जिस वजह से गार्ड द्वारा शो रूम के बेसमेंट में बने पार्किंग में गाड़ी भेज दिया जाता है। जहाँ हिफाजत हेतु न टोकन की ब्यवस्था है और न ही गार्ड की। इसी पार्किंग से श्री लेदर शो रूम के पार्किंग से मैनेजर विश्वजीत कुमार दास की बीआर 37 एच 2677 नंबर की पल्सर मोटरसाइकल चोरी हो गई है। मोटरसाइकिल चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 


  इस बाबत में पीड़ित दास ने बताया कि सहायक खजांची थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ आवेदन दिया है पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और चोर को नहीं छोड़ा जाएगा। मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ चोर को गिरफ्तार किया जाएगा। 


वहीं इस चोरी से श्री लेदर शोरूम प्रबंधक को सिख लेनी चाहिए ताकि भविष्य में उनके शो रूम में आने वाले आम लोगो का वाहन सुरक्षित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post