पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
।sbtc एवं BSACS के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न जिलों से आये हुये 60 ब्लड मोटिवेटर्स को स्वेैच्छिक रक्तदान विषय पर प्रशिक्षण दिया । इस आयोजन में कोरोना काल में भी बेहतरीन रक्त सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया । कार्तिक चौधरी ने बताया की इससे प्राप्त जानकारियां अपने शहर के रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के बारे मे बहुत सारी जानकारियां दी जायेगी ।
पूर्णियां जिले के युवा जागृति मंच रक्त सेवा मे समस्त बिहार के ब्लड मोटिवेटर्स के बीच अपनी पहचान बढ़ाता जा रहा है । इस कड़ी में बिहार सरकार के द्वारा रक्तदान कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें मंच संस्थापक पवन कुमार चौधरी उर्फ कार्तिक चौधरी ने मंच प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। स्वैच्छिक रक्तदान पर कार्यशाला आयोजित किया गया
।sbtc एवं BSACS के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न जिलों से आये हुये 60 ब्लड मोटिवेटर्स को स्वेैच्छिक रक्तदान विषय पर प्रशिक्षण दिया । इस आयोजन में कोरोना काल में भी बेहतरीन रक्त सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया । कार्तिक चौधरी ने बताया की इससे प्राप्त जानकारियां अपने शहर के रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के बारे मे बहुत सारी जानकारियां दी जायेगी ।
Post a Comment