सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा: थानाप्रभारी

कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट

कुरसेला (कटिहार)। प्रखंड क्षेत्र में होली व शबे बारात पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में इलाके के राजनैतिक एवं पंचायत प्रतिनिधियों के आलावे गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में होली और शबे-बारात शांतिपूर्ण माहौल में मनाने पर विचार विमर्श किया गया। सभी लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये। कहीं से भी गड़बड़ी की कोई सूचना मिले तो इसे पुलिस के साथ शेयर करें


होलिका दहन या होली मनाने के दौरान किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करें। थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर खास नजर रखी जायेगी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि होली शबे-बारात पर्व के मद्देनजर पुलिस गस्त भी बढ़ा दी गई है

बैठक में प्रखंड प्रमुख दीपमाला सिंह, उपप्रमुख रंजीत महतो, प्रभारी सीओ गुलाम शाहिद, वीडिओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, सब इंस्पेक्टर डीके यादव, शाहपुर धर्मी मुखिया अरुण यादव, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, भाजपा नेता संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव, राजद नेता महेश राय, राजकुमार महतो, जदयू नेता रणधीर जयसवाल, विमल कुमार मंडल, मनोज गुप्ता, मिलन कुमार मंडल, मो० हलीम, रणधीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments