Top News

सुलतानगंज मे महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर से निकले सैकड़ों झांकीया

भागलपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट

भागलपुर सुलतानगंज मे महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर प्रागण से महंत प्रेमानंद गिरी के द्वारा हर वर्ष कि भार्ती शिव बारात झांकीया निकाली गई। जिसमें घोडा ,बाजा गाजा के साथ सैकड़ों झांकीया शिव बारात मे शामिल होकर नगर भ्रमण किए गए।इस झांकीया मे शिव ,पार्वती ,कुरुड सिंह,श्रीकृष्ण, राधा,सरस्वती माता, भारत माता सहित अनेकों झांकीया शामिल थे


शिव बारात झांकियां मे शिव भक्तों ने भोले शंकर ,मईया पार्वती ,जय बाबा अजगैविनाथ के नारे लगाते हुए पुरे शहर घुमते देखें गए।इस झांकी को देखने के बिहार झारखंड के 50 हजार से अधिक लोग पहुचे हुए थे।शिव बारात के स्वागत के लिए शहर के समाजिक संगठन, व्यवसायी वर्गों. द्वारा नेबु ,पानी ,चोकलेट,सरवर्त ,आईसक्रीम की व्यवस्था कि गई थी।अजगैविनाथ मंदिरों मे भी प्रसाद एंव भंडारा का भी आयोजन किए गए थे

साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा भी शिव बारत मे शामिल भक्तों के लिए थाना परिसर मे भी भंडारा का भी आयोजन किए गए थे।सभी शिव बारात मे शामिल भक्तों ने नाचते झुमते हुए अजगैविनाथ मंदिर प्रागण पहुचे।इसको लेकर डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व मे थाना अध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा पुरे शहर मे पुलिस बल ,महिला पुलिस बल,बजरादल के प्रभारी अशौक सिंह,महिला थाना इस्पेक्टर किरण सोनी ,एनसीसी बटालियन, ग्राम रक्षादल सहित पुलिस कर्मीयों को लगाएं गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post