Top News

जबरन सबंध बना रहे युवक को लोगो ने धुना किया पुलिस के हवाले

धमदाहा से सोनू कुमार झा की खास रिपोर्ट

पूर्णिया; धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र अधीन मेंहीं नगर मीरगंज में एक युवती के साथ जबरन सम्बन्ध बनाने के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की देर शाम एक ट्रैक्टर चालक ने घात लगाकर युवती के साथ जबरन सम्बन्ध बनाना चाहा, इस दरम्यान युवती चीखी चिलाई और अस्मत बचाने भागी जिससे युवती को गेट का ठोकर लगा और युवती का सिर फट गया । मौके पर आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटकर युवक को दबोच कर पुलिस को सूचित किया । पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पूर्व आरोपी से उसके पिता मिट्टी लेने की बात किया था, आरोपी ट्रेक्टर चलाता है । देर शाम आरोपी उसके घर पर आकर पूछा पिताजी है


पीड़िता के न कहते ही जबरन आंगन में घुसकर युवती के मुंह मफ़लर से ढंक कर जमीन पर पटक दिया ततपश्चात जानवरों के तरह उसके शरीर से कपड़े नोच कर जानवरों की तरह हरकत करने लगा । पीड़िता अपनी अस्मत बचाने के लिए चीखी चिल्लाई और इज्जत बचाने भागी जिससे उसके सिर पर गेट के गहरे चोट भी लगे । पीड़िता की आवाज सुन पास के चुरा मील से लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया । आरोपी की पहचान डकेता निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद बेचो पिता मोहम्मद सज्जाद के रूप में पहचान हुई । वहीं पीड़िता का काल्पनिक नाम 19 वर्षीय छोटी बताया गया । पीड़िता के परिजनों ने बताया उनके गरीब व कमजोर होने के कारण आरोपी के पक्ष में बाहुबली लोग अपने बाहुबल व पैसो पैरवी की धमक देते हुए केस उठाने की धमकी भी दे रहे हैं । बताते चलें कि देर रात थाना में पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है । जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा पीड़िता की मां स्कूल में खिचड़ी बनाती है पिता टोर्च बेचता है । ऐसे में निःसहाय के साथ यदि कानूनी इंसाफ नहीं हुआ तो लोगों को कानून से भरोसा उठ जाएगा । स्थानीय लोगों ने कहा कि देर रात तक आरोपी के पक्ष से दजनों बाहुबली लोग आरोपी को बचाने का कयास करता रहा । मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल धमदाहा भेजकर पीड़िता का मेडिकल करा कर आरोपी को जेल भेज दिया । हिन्दू जागरण मंच से पहुंचे पदाधिकारीगण ने कहा घटना जिस प्रकार की घटित है । उस आलोक में आईपीसी धारा नहीं लगी है । ऐसे में यदि पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलता है तो पुलिस अधिक्षक या अदालत से मिलकर न्याय दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया की आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है । आगे पीड़िता के कोर्ट में ब्यान करवायी की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post