Top News

अपाहिज महिला को मिला बैशाखी तो खिल गया चेहरा

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां : सदर अस्पताल पूर्णिया में अपरिचित महिला का पैर कटा देखकर समाजसेवी रविंद्र कुमार साह और हेना सईद ने अविलंब वैशाखी खरीद के मंगाई और उन्हें चलना सिखाया और चला दिया वैशाखी देखते हैं उस महिला का चेहरा खिल उठा जोकि डेढ़ महीने से चल नहीं पाती थी आज वह अपने कदम पर अस्पताल के पूरे बरामदे में चली और काफी खुशी हुई इसे देखकर अस्पताल मैनेजर शिल्पी कुमारी भी इन दोनों समाजसेवियों को तहे दिल से धन्यवाद दी 


3 दिन से बीमार पिता अपने रूम में बंद बेड के नीचे पढ़ा हुआ था आसपास के लोगों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर समाजसेवी प्रिंस पंकज ने इनकी सूचना हमें दी हमने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल मंगवाया और लगातार चार दिनों तक उनका उपचार वरीय चिकित्सकों के द्वारा कराने के उपरांत उन्हें हम सब नहीं बचा सके । लेकिन कहा जाता है वह पिता 4 दिन तक अपने पुत्र के इंतजार में सांसे गिन रहा था पुत्र के आते हैं उनकी अंतिम सात छूटी हम सब उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post