फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:गणतंत्र दिवस के अवसर पर फलका प्रशासन की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ दिवाकर कुमार एवं थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, प्रभारी राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन द्वारा विधिवत रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।अवसर पर प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह ने कहा कि कोई भी खेल हो वह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत ही उत्तम होता है। वहीं बीडीओ मधु कुमारी ने खेल को आपसी भाईचारगी की व सद्भाव बढ़ाने वाली बात कही
जबकि थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा की कोई भी खेल हो स्वस्थ मनोरंजन का एक अच्छा साधन होता है। सीओ दिवाकर कुमार व प्रभारी राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन ने कहा कि क्रिकेट आज भी युवाओं व किशोरों के लिए काफी पसंदीदा खेल हो गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट फलका प्रशासन व प्रतिनिधियों के बीच खेल के शुभारंभ को लेकर सर्वप्रथम टॉस खेला गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों के टीम टॉस जीतने के बावजूद फलका प्रशासन टीम को बल्लेबाजी करने हेतु आमंत्रित किए। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन टीम 15 ओवर खेलकर अपने खाते में 5 विकेट होते हुए 134 रन बनाए। वही जनप्रतिनिधियों के टीम 15 ओवर खेलकर 136 रन बटोरे। जबकि 6 विकेट गंवाने पड़े। इस प्रकार जनप्रतिनिधियों के टीम विजेता का सेहरा पाने में कामयाब रहे
क्रिकेट टूर्नामेंट का यह खेल प्रारंभिक दौर से लेकर अंतिम दौर तक रोमांचक भरी रही। वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब पोठिया ओपी के ए एस आई सुबोध कुमार झटकने में कामयाब रहे। तदोपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को आयोजन कर्ता की और से सील्ड कप पुरस्कार देकर नवाजा गया। वहीं कप्तान के रूप में थानाध्यक्ष उमेश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा की सराहनीय भूमिका रही। अवसर पर पोठिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार राय, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी, कांग्रेश के प्रखंड अध्यक्ष ए के आजाद, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल के अलावा मुखिया अब्दुल माजीद
राजेश कुमार रंजन, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल, उप प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद, मुखिया विनोद मिर्धा, मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, मुखिया प्रतिनिधि अमित वत्सल, एएसआई पोठिया के जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रोहित पासवान, डॉक्टर आरके गिरी, नवीन कुमार, संतोष कुमार, अनुज कुमार, पवन कुमार एवं बंटी झा आदि मौजूद थे। कुल मिलाकर क्रिकेट प्रेमियों ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन को उत्साह पूर्वक आनंद लिया।
Post a Comment