जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
एक मात्र भारत नेपाल को जोड़ने वाली परमान नदी पर बने जर्जर पुल की वर्तमान स्थिति का अधिकारियों ने जायजा लिया । इस दौरान फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला के अलावे फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह थाना अध्यक्ष आफताब अहमद, कस्टम व एनएचएआई के अधिकारी व स्थानीय सफीक अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे । अधिकारियों ने पुल में जिस स्थान पर धंसा हुआ है उस स्थान का भी निरीक्षण किया । तथा निरीक्षण के पुल के एक उतरी ओर बैरिकेड लगाया गया है । तथा बड़ी वहानो के आवागमन पर फिलहाल रोक लगाते हुए छोटी वाहनों को आने जाने की अनुमति है
वहीं पुल निरीक्षण को पहुँचे एसडीओ ने बताया कि पुल की स्थिति के संबंध जायजा लिया जा रहा है साथ ही टेकनिकल टीम के द्वारा पुल के वर्तमान स्थिति का अध्ययन करवाया जा रहा है । टेकनिकल टीम के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सिघ्र ही किया जाएगा । फिलहाल पुल पर बैरिकेड करवा दिया गया है साथ ही बड़ी व भारी वाहनों के आवागमन को अवरुद्ध रखने प्रक्रिया चल रही है । छोटी वाहनों को जाने आने की अनुमति दिया गया है ताकि पुल और क्षतिग्रस्त नहीं हो ।
Post a Comment