Top News

वार्ड सचिवों को स्थाई नियोजन का मानदेय देने हेतु मांग पत्र बीडीओ को सौंपा

वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : जंदाहा प्रखंड परिसर स्थित भोला बाबा मंदिर के प्रांगण में वार्ड सचिव संघ की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वार्ड सचिव सकलदेव राम ने किया वहीं संचालन गुड्डू कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में सभी पंचायतों में पूर्व से नियुक्त वार्ड सचिव सरकार पर आस लगाए निस्वार्थ भाव से विगत 4 वर्षों से काम कर रहे है. जिसमें मुख्य रुप से नल जल योजना गली-गली पक्की करण मास्क वितरण आदि कार्य शामिल है. लेकिन सरकार दिन-प्रतिदिन नए-नए आदेश निकाल कर नियुक्त वार्ड सचिवों को हटाना चाह रही है


जबकि वार्ड सचिव कोरोना महामारी में भी निस्वार्थ भाव से अपने वार्ड के विकास के लिए तत्पर रहे हैं. इस परिस्थिति में वार्ड सचिवों को स्थाई नियोजन करने एवं मानदेय स्वीकृत करने की जरूरत है. ताकि वार्ड सचिव अपने वार्ड के विकास में और बढ़-चढ़कर योगदान दे सकें. बैठक में वार्ड सचिवों के हक और अधिकार की लड़ाई को लड़ने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्व सहमति से महिपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 5 के सचिव मुकेश कुमार सिंह को अध्यक्ष चुना गया वहीं सकिंद्र कुमार को संघ का सचिव मनोनीत किया गया. बैठक के उपरांत नव मनोनीत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वार्ड सचिवों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा

जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों से हम सभी वार्ड सचिव निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं. अनुभव के आधार पर स्थाई नियोजन करते हुए मानदेय की व्यवस्था की जाना चाहिए. वही इस मांग को सही बताते हुए जाप के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू ने कहा कि वार्ड सचिवों की मांग जायज है और जन अधिकार पार्टी इसका समर्थन करती है. इस मौके पर वार्ड सचिव रूपा देवी, संगीता देवी, पप्पू कुमार, राम रतन कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, इंद्रजीत कुमार सहित दर्जनों वार्ड सचिव उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post