फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:पिछले कई दिनों से तेज पछुआ हवा शीतलहर व कनकनी वाली ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार के निर्देश पर राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन द्वारा फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया बाजार ,महेशपुर चौक के अलावा फलका बाजार में अलाव की व्यवस्था की गई। वहीं अलाव की व्यवस्था किए जाने के बाद बाहर से आए राहगीरों, रिक्शा व ठेला चालकों ने अलाव जलने से बड़ी राहत महसूस की है
वहीं अलाव लगते ही लोग आग तापते हुए दिखे। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से फलका प्रखंड क्षेत्र में तेज पछुआ हवा के कारण इस कदर ठंड में इजाफा हुआ है कि आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में अलाव की व्यवस्था से राहगीरों ने काफी राहत महसूस की है। वहीं राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन ने बताया कि अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार के निर्देश पर विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अलाव की व्यवस्था से राहगीरों को ठंड से काफी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के जरूरी जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
Post a Comment