कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट
कुरसेला (कटिहार)। थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 31 कबीर मठ के समीप से 5 किलो गांजा के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के डुमरिया का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर गांजा लेकर बाइक से नवगछिया की ओर जा रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग गयी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कबीर मठ के समीप वाहन जांच के दौरान बाइक सवार के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया और बाइक को जप्त करते हुये तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि कबीर मठ के समीप 5 किलो गांजा के साथ डुमरिया निवासी को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।
Post a Comment