Top News

24 महिलाओं को दिया गया ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण

अररिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

अररिया: जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच के दिशा निर्देश में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, अररिया द्वारा  30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज प्रशिक्षण की अवधि समापन आर-सेटी,अररिया में  किया गया।  प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी 24 प्रशिक्षणाथियो का मूल्यांकन परीक्षा लिया गया ।इस अवसर पर एक समारोह आयोजित कर सभी प्रशिक्षणार्थियों‌  एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया


इस मौके पर उपस्थिति अग्रणी विकास प्रबंधक कुंदन कुमार, जीविका के जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर एवं आर सेटी निदेशक  संजीव कुमार पांडे द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। एलडीएम कुंदन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आरसेटी डायरेक्टर संजीव कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों को ऋण उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करने की बात कही । जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने कहा कि आरसेटी द्वारा समय समय पर इस तरह का प्रशिक्षण महिलाओं के लिए ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं के आय को बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है


इस तरह के प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को स्वरोजगार का अवसर मिल रहा है।प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बागनगर की पूनम कुमारी जो जीविका में जीविका मित्र के रूप में कार्य कर रही है ,उनका कहना है कि यह प्रशिक्षण उनके लिए अतरिक्त आय का श्रोत होगा ,प्रशिक्षण लेकर वे काफ़ी खुश है।पूजा कुमारी ने बताई कि अब वे बैंक से ऋण लेकर ब्यूटी पार्लर खोलने की योजना है।यह प्रशिक्षण कुल 30 दिनों तक चला। प्रशिक्षक के रूप में सोनी कुमारी ने ब्यूटी पार्लर की सभी बारीकियों को अच्छी तरह से बताई।प्रमाण पत्र वितरण समारोह में आरसेटी के फैकल्टी मोहम्मद तौकीर आलम,  दीनदयाल एवं  पंकज पासवान एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post