Top News

युरिया खाद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश, किया सड़क जाम

मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट।

मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत से जुझ रहे किसानो ने गुरुवार को बैंगा पुल के पास पूर्णिया -सहरसा मुख्य मार्ग एनएच 107 को घंटो जामकर आवागमन बाधित कर दिया। किसान सेवा केंद्र(बिस्कोमान) परिसर, बाजार के विभिन्न खाद बीज दुकान के समीप सुबह से ही अफरा तफरी माहौल उत्पन्न हो गया था। पुलिस बल तैनात होकर खाद वितरण कराते दिखे। फिर भी सैकड़ो किसानो ने झील चौक पर एक खाद बीज दुकान के पास बांस बल्ला बांधकर एनएच 107 को जामकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे


युरिया खाद की किल्लत झेल रहे किसानो ने लगभग ढाई घंटे तक मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 को झील चौक के पास जाम रखा। हालांकि सुबह के समय झील चौक के पास पुलिस बल के द्वारा लोगो को कतारबद्ध किया गया था। लेकिन कुछ देर बाद लोग उग्र होकर सड़क जाम कर दिया। टायर भी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। घंटो बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के समझाने पर किसानो ने सड़क जाम हटाया

बता दें कि रबि फसल बुआई में इस बार किसानो को शुरूआती दौर से हीं विभिन्न तरह के खाद समय पर नही मिलने से हाहाकार मची हुई है। पहले डीएपी, मिक्सचर की किल्लत झेल रहे थे। इधर युरिया की किल्लत से किसानो को काफी परेशानी हो रही है। जिस कारण किसान उग्र होकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो गया है। आलम यह है कि पांच दस दिन पूर्व सिचाई किये गए गेंहू में युरिया डालने के लिए नही मिल रहा है। खेतो में समय पर खाद नही देने से फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post