मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। बुधवार को भी शहर के एक दवा दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। बता दें कि मुरलीगंज के महावीर चौक स्थित एक दवा दुकान में खपड़ा तोड़ कर चोरों ने दुकान से नगद चोरी कर ली। घटना की सूचना पर एएसआई अब्बास हुसैन पहुंचकर छानबीन किया। वही बताया गया कि जयरामपुर वार्ड 10 निवासी संजीव कुमार ने थाना में आवेदन दे कर बताया
कि रोज की भांति बुधवार को मैं शाम 8 बजे अपना दुकान बंद कर घर गया। सुबह जब दुकान खोला तो पाया कि दुकान के पिछले हिस्से से खपड़ा हटाकर चोर दुकान में प्रवेश किये। दुकान में रखे गल्ले को तोड़कर 27 हजार रुपया नगद उड़ा ले गया। वहीं पीड़ित ने बताया कि दो तीन दिनों की बिक्री थी व्यापारी को देने के लिए रखा था। लेकिन चोरों ने उस रुपये पे अपना हाथ साफ कर लिया। पीड़ित ने थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments