अंतरजिला अपराध कर्मियो पर नकेल कसने को लेकर पदाधिकारियो की हुई बैठक

मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट।

मधेपुरा : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अंतरजिला अपराध कर्मियो पर नकेल कसने और पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था कायम करने को लेकर गुरुवार को बनमनखी और मधेपुरा के एसडीपीओ ने मुरलीगंज थाना में बैठक कर विचार विमर्श किया। मुरलीगंज थाना में आयोजित पदाधिकारियो की बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर अपराध कर्मियो पर पैनी नजर रखने, गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने पर चर्चा की गई। एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि आए दिन इस क्षेत्र के अपराध कर्मी या उस क्षेत्र के जो भी अपराध कर्मी है


उसके धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसकी सूची आदान प्रदान किया गया है। ऐसे अपराधी जो इस क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर दूसरे क्षेत्र में पनाह लेते हैं। उसके विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। साथ ही चुनाव के समय जिला बॉर्डर को सील किया जाएगा। जिससे कि विधि व्यवस्था बना रहे। बैठक में बनमनखी एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद, सीआई विद्यानंद पासवान, जानकीनगर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments