सुपौल से बलराम कुमार की रिपोर्ट
सुपौल जिला सदर अस्पताल में DM, महेंद्र कुमार,के द्वारा आरटीपीसीआर जांच का विधिवत उद्दघाटन कर शुरुआत करने की है।DM,महेंद्र कुमार,ने विधिवत रूप से जांच केंद्र का उदघाटन किया।DM, महेंद्र कुमार, ने बताया कि हमलोग आरटीपीसीआर गोल्डेन डेस्ट के लिए जो मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेजते थे।अब सुपौल जिला के सदर अस्पताल में हीं आरटीपीसीआर मशीन के द्वारा हीं गोल्डेन टेस्ट होंगें जिसे कोविड टेस्ट कहते हैं।प्रतिदिन करीब चार हजार कोविड टेस्ट किए जाते हैं।आगे भी कोविड जांच के रफ्तार बढ़ाए जाएंगे
अब तक सिर्फ एक कोविड पेशेंट मिले हैं।कोरोना के लिए आरटीपीसीआर जांच की शुरुआत हो जाने से अब लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।आगे धीरे धीरे जांच की संख्यां बढ़ाई जाएगी।बतादें की अब तक सुपौल जिला से कोविड जाँच के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था।लेकिन अब यह सुविधा सदर अस्पताल सुपौल में शुरू कर दिया गया है।लिहाजा लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।साथ हीं सुपौल जिले की जनता को परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी।
0 Comments