सरकारी योजना का पैसा डकार गया शिक्षक जब नोटिस आया तो बनाया बंधक



रुपौली से विकास कुमार झा की रिपोर्ट

पूर्णियाँ: रुपौली प्रखंड क्षेत्र के विजय लालगंज पंचायत के विकास मित्र रेखा देवी के शिक्षक पति की आज लोगो ने जमकर पिटाई की। और करीब 4 घंटे तक सैकड़ो लोगो ने बंधक बनाकर रखा।हुआ यूं कि राजेंद्र साह उर्फ राजू साह वार्ड नंबर 11 निवासी के पुत्र श्याम साह को प्रखंड कार्यालय रुपौली से इंदिरा आवास नहीं बनाने पर नोटिस आया। नोटिस मिलते ही वह आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि उसने कभी इंदिरा आवास की राशि का उठाव किया ही नहीं था। जब वह प्रखंड कार्यालय पहुँचा तो पता चला कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में आवास योजना का लाभ उसे मिल चुका है और पासबुक से पैसे की निकासी भी हो चुकी है। तब पीड़ित को पता चला कि वर्ष 2013 में विकास मित्र का शिक्षक पति ने इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर पैसा और बैंक पासबुक और बैंक के निकासी फार्म पर अंगूठा का निशान लिया था। मगर आज तक इंदिरा आवास दिलाने का भरोसा ही दे रहा था


ठगी का अहसास होते ही ठग शिक्षक को विजय लालगंज पंचायत भवन लाकर पीड़ित ने बंधक बना लिया।इस बात की खबर जैसे ही अन्य लोगो को मिली करीब 40 लोगो ने ठग पर राशनकार्ड बनाने, इंदिरा आवास योजना के लाभ दिलाने, शौचालय का लाभ दिलाने, नोकरी लगाने, विकलांगता पैंशन योजना के लाभ दिलाने, कन्या उत्थान योजना के राशि दिलाने, मनरेगा मजदूरी कि राशि दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया


बंधक बनाएं जाने की सूचना पाकर मोहनपुर ओपी पुलिस मोहम्मद अली पहुंचकर मामले को शांत कराया। उसके बाद विलास राम के द्वारा यह लिखित में यह कहा गया कि हम सभी का पैसा तीन महीने के अंदर वापस कर देंगे, उसके बाद उसे मुक्त किया गया। मालूम हो कि सरकारी योजना के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों से पैसा लेना तो गलत है कि ऊपर से विकास मित्र के शिक्षक पति ने जिस तरह से लोगो से ठगी की वह क्राइम की श्रेणी में आता है


वहीं जब इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रुपौली परशुराम सिंह से जानने का प्रयास किए तो वह बोलें अभी हम मीटिंग में है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की बात कही।

Post a Comment

0 Comments