पॉश मशीन का लिंक फेल रहने से निराश लौटे लाभुक

अमौर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

पूर्णियां : अमौर-प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से दी गई पाॅश मशीन उपभोक्ताओं के साथ-साथ डीलरों के लिए भी सिरदर्द साबित हो रही है.इसमें अक्सर आ रही तकनीकी समस्या के चलते लाभुकों को अनाज लेने के लिए डीलरों के यहां कई कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है .गुरुवार को भी मशीन का लिंक फेल रहने के चलते कई डीलरों के घर से उपभोक्ताओं को निराश होकर वापस बिना आवाज लिए लौट जाना पड़ा है. उपभोक्ताओं के साथ-साथ कई डीलरों ने बताया कि पाॅस मशीन का सर्वर डाउन होना या लिंक गायब हो जाना यह आम समस्या हो गई है. इसके चलते लाभुकों को बिना राशन के लिए ही वापस हो जाना पड़ रहा है


ज्ञानडोब, डहूवाबाड़ी,खरहिया  सहित कई अन्य पंचायतों के लाभुक कई दिनों से डीलरों के गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन वे बिना राशन के ही लौट जा रहे हैं. इससे उनमें घोर निराशा की स्थिति देखी जा रही है.लाभुकों ने बताया कि बराबर डीलर का मशीन का सर्वर काम नहीं कर रहा है या लिंक फेल है कि बात कह कर लौटा दे रहे हैं.गुरुवार को ज्ञानडोब पंचायत के पीडीएस विक्रेता ज्योतिष प्रसाद हरिजन लाइसेंस नंबर 33/ 16 की दुकान पर सुबह से ही कई लाभुक जुटे थे.लेकिन उन्हें लिंक नहीं होने की जानकारी मिली. दोपहर तक वे लिंक आने का इंतजार करते रहे.इसके बाद निराश भाव से वापस लौट गए. लाभुकों मो इम्तियाज, मो इस्माइल, प्रकाश यादव, मो मोईज, मो बाबूल, का कहना था कि वे अपना सारा काम धंधा छोड़ राशन के लिए आ तो रहे हैं

लेकिन मशीन में गड़बड़ी के नाम पर उन्हें लौटना पड़ रहा है. दूसरी ओर डीलर ज्योतिष प्रसाद हरिजन सहित अन्य डीलरों का कहना है कि विभाग की ओर से उन्हें सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में पाॅस मशीन के द्वारा ही राशन का वितरण करना है. लेकिन सर्वर या लिंक के फेल रहने से वितरण के कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है. लाभुक दूर-दूर से आते हैं नदी के पार होकर भी कितने लाभुक आते हैं. लेकिन लिंक या सर्वर डाउन रहने के कारण उपभोक्ता के साथ-साथ उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. उन्होंने तकनीकी समस्या का समाधान करने की मांग विभाग से की है.जिससे डिलरो के साथ-साथ लाभुकों को भी परेशानियों का सामना करना ना पड़े.

Post a Comment

0 Comments