संतुलन बिगड़ने से हादसा:गड्ढे में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत

अमौर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

पूर्णियां : नशे में चूर होकर बाइक से जा रहे युवक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के सोरहिया निवासी मो0 सत्तार का बेटा मो0 सफजल बाइक से सोहलो चोक स्थित बाजार से आ रहा था। रात लगभग दस बजे सतारी गांव से शराब पी कर अपने घर के लिए वह बाइक से निकला। गांव से बाहर सोहालो मुख्य सड़क पर । बाइक की तेज गति होने के कारण वह नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क के बीच में


पुल निर्माण के लिए बने गड्ढे में ही बाइक लेकर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात अधिक होने व रास्ता सुनसान रहने के कारण कोई देख नहीं पाया। शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोग शौच के लिए गए तो शोर मचाने लगे। उसके परिजनों को सूचना दी गई। कानूनी लफड़े में पड़ने के बजाय परिजनों ने आनन-फानन में मृतक का शव उठा लिया और बाइक लेकर गांव चले गए।

Post a Comment

0 Comments