कुरसेला (कटिहार)। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की दोपहर मजदिया रोड कब्रगाह के समीप छापेमारी कर एक घर से 424 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पिंटू कुमार साह मजदिया रोड निवासी स्वर्गीय विवेकानंद साह का पुत्र बताया गया है। बरामद शराब हरियाणा, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश निर्मित बताया गया है। जिसमें इंपिरियल ब्लू 750 एमएल का 42 बोतल 375 एमएल का 18 बोतल 180 एमएल का 221 बोतल तथा रॉयल प्लेयर 750 एमएल का 12 बोतल एवं 180 एमएल के 131 बोतलों में कुल 110.6 लीटर विदेशी शराब शामिल है
मामले में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मजदिया रोड निवासी पिंटू कुमार साह के घर शराब की बड़ी खेप उतरी है। सूचना सत्यापन के लिए दारोगा दिनेश प्रसाद यादव एवं प्रशिक्षु दरोगा मुकेश कुमार तथा कुंदन कुमार द्वारा दल बल के साथ पिंटू के घर छापेमारी की गई। जिसमें 424 बोतलों में कुल 110.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही मौके से पिंटू कुमार साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। तस्कर पिंटू कुमार साह को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
0 Comments