Top News

नशीले पदार्थ के साथ तीन को धर दबोचने में कामयाब हुए पौआखाली पुलिस

 

 पौआखाली/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

पौआखाली पुलिस ने नशीले पदार्थ की खरीद फरोख्त करते सोमवार की देर रात मुख्य धंधेबाज उमर फारुख सहित दो अन्य युवकों को 04 ग्राम ब्राउन सुगर और 3.31 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष अंकित सिंह की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद पौआखाली नगर क्षेत्र में नशे के सौदागरों के बीच हड़कंप मच गया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की पहचान मो अखलाक 26, पिता मुर्तजा और विष्णु कुमार राय 26, पिता जयनाथ लाल के रूप में की है और गिरफ्तार तीनों ही युवक नगर के ही निवासी हैं. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं


थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि उमर की गिरफ्तारी अखलाक और विष्णु के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एलआरपी चौक स्थित नेशनल हाइवे से किया गया है. दोनों ने उमर फारुख को उनसे नशीला पदार्थ खरीदने के लिए एलआरपी चौक के आसपास बुलाया था जहां पुलिस ने तीनों को धर दबोच लिया. गौरतलब है कि फारुख के खिलाफ पहले से ही पौआखाली थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. और वह जेल भी जा चुका है. इधर मंगलवार को गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अंकित सिंह की नशे के विरुद्ध की गई कार्रवाई से नगर की जनता काफी खुश है वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post