Top News

नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय नशा निवारण कार्य योजना  के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिले भर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बड़े उत्साह के साथ सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य कड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई जिसमें जिला पदाधिकारी विशाल राज स्वयं उपस्थित रहे तथा नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना रहा। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ जिसमें जिला पदाधिकारी विशाल राज ने स्वयं उपस्थित रहकर सभी को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई


इस अवसर पर  आलोक कुमार भारती, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिला स्तरीय समिति के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों, समस्त विद्यालयों, स्काउट एंड गाइड इकाइयों, विभिन्न कार्यालयों एवं पंचायतों में भी एक साथ यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कर्मियों ने एक स्वर में शपथ ली कि वे स्वयं नशे का सेवन नहीं करेंगे एवं दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अपने संबोधन में कहा कि “नशा मुक्त भारत अभियान पिछले पांच वर्षों में देश की सबसे सफल जन-आंदोलनों में से एक बन चुका है। किशनगंज जिला भी इस अभियान में निरंतर अग्रणी रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post