मुरलीगंज/ मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी प्रसादी चौक स्थित एक फास्ट फूड दुकान में सोमवार की देर रात चोरी की घटना घटित हुई। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार धरहरा वार्ड पांच निवासी सुमन साह ने थाना में आवेदन दिया है। दुकानदार ने बताया कि दिनांक सोमवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। जब मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का मुख्य दरवाजा बंद करने वाला एंगल टूटा हुआ था
अंदर जाने पर पता चला कि दुकान से एक सीलबंद सिलेंडर, इन्वर्टर, बैट्री एवं गल्ले में रखे 5200 (बावन सौ) रुपये नगद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये हैं। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी उनके दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा इन्वर्टर बैट्री चोरी की जा चुकी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी
Post a Comment