बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : विधायक अख्तरूल ईमान ने मंगलवार को सात सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें तेपा टोली से असियानी (अर्जुन भिट्ठा) जाने वाली सड़क , भसाबाड़ी से धोबनिया जाने वाली सड़क भासाबाड़ी से परापुर्नियां जाने वाली सड़क , नंदनिया से सोनमानी जाने वाली सड़क , जिंहुर से बलियामानी जाने वाली सड़क, पटुगांव से खपरा जाने वाली सड़क एवं खपड़ा से किलपाड़ा खुर्द जाने वाली सड़क शामिल है। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि विधानसभा चुनाव का आचार संहिता जल्द लागू होने वाला है। ऐसे में प्राथमिकता होगी कि जितने भी कार्य अधूरे हैं। उन्हें समय पर पूरा कराया जाए
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में वर्षों से अधूरे पड़े खाड़ी और रसेली पुल का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा 200 करोड़ की लागत से अभयपुर घाट पर पुल निर्माण कार्य भी जारी है। विधायक ने आगे कहा कि नंदनिया कब्रिस्तान घाट पर पुल निर्माण कार्य की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही वहां काम शुरू होगा। इन पुलों और सड़कों से इलाके की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं से बैसा, अमौर और आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी
वहीं ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इन परियोजनाओं से लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान होगा। लोगों ने उम्मीद जताई कि अन्य अधूरे कार्य भी जल्द पूरे होंगे।शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने विधायक के नारे लगाकर उत्साह व्यक्त किया ।और विकास कार्यों में उनका सहयोग करने का भरोसा दिया
Post a Comment