Top News

दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

चौसा /अंसार आलम

मधेपुरा : दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयारी कर ली है। पूजा पंडालों में भीड़ और प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार की शाम चौसा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च चौसा थाना से हॉस्पिटल चौक, कन्या मध्य विद्यालय, मुख्य बाजार, गांधी चौक, केलाबारी ,घोषई, कलासन, सोनवर्षा, अरजपुर, भटगामा, लौआलगान, चिरौरी समेत प्रखंड के कई संवेदनशील इलाकों से बाइक से निकाली गई


इस दौरान पुलिस जवानों ने लोगों में सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया।थाना प्रभारी सुड्डू कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्सव का बड़ा पर्व है।लोगों से अपील की कि वे शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें और किसी भी अफवाह से बचें। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है और जगह-जगह निगरानी भी बढ़ाई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post