Top News

मोदी जी के फैन ने जन्मदिन पर भेजा ‘मोदी मखाना

मखाना भेजते व्यवसाई।

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार जिला अंतर्गत चरखी ग्राम निवासी नेशनल मखाना उद्योग के संस्थापक *गुलफराज* ने माननीय प्रधानमंत्री *नरेन्द्र मोदी जी* के जन्मदिन (17 सितम्बर) पर उन्हें विशेष भेंट स्वरूप “मोदी मखाना” भेजा है।गुलफराज ने बताया कि “मोदी मखाना” की शुरुआत वर्ष *2020* में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर ही की गई थी। इसकी प्रेरणा उन्हें मोदी जी के *स्टार्टअप इंडिया*, *आत्मनिर्भर भारत* और मखाना के प्रति उनके लगाव से मिली। आज यह ब्रांड कटिहार के मखाना को न केवल देश बल्कि विदेशों में भी नई पहचान दिला रहा है


गुलफराज ने कहा: - बाक्स में।

“मोदी मखाना से किसानों को बेहतर मूल्य मिल रहा है और साथ ही आधुनिक पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग के माध्यम से कटिहार का मखाना अब ग्लोबल मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रहा है। इस ब्रांड के तहत वर्तमान समय में हमारी फैक्ट्री में लगभग *50 लोगों को रोजगार* भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शी सोच और नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम है।


मोदी मखाना 

ब्रांड ने बिहार के पारंपरिक मखाना उद्योग को आधुनिकता, गुणवत्ता और वैश्विक मानकों से जोड़ते हुए एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह पहल प्रधानमंत्री के *आत्मनिर्भर भारत* अभियान की सच्ची झलक है, जो न केवल किसानों और उद्यमियों को सशक्त बना रहा है, बल्कि कटिहार को *“मखाना का वैश्विक केंद्र”* बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post