मदरसा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र का शव बरामद , जांच में जुटी पुलिस

  

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

सदर थाना क्षेत्र के मोतिहारा पंचायत के तालुका मोतिहारा गांव में नहर के किनारे शनिवार को एक 10 वर्षीय बच्चे का शव मिला है।शव की पहचान ज़हीर आलम मोतिहारा तालुका निवासी के रूप में हुई है। प्रथमदृष्ट्या बच्चे की गला रेत कर हत्या की बात सामने आ रही है।सूचना मिलने पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा व सदर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए


शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया।मामले में पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है।मृतक बच्चे का गला रेता हुआ था।गले में जख्म के निशान थे।शरीर पर भी जख्म के निशान थे।शव के पास गमछा मिला है। नहर के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उक्त स्थल पर पड़ी

पास जाकर देखा तो बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला।घटना की सूचना सदर पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।घटना स्थल पर आसपास के लोगों को भीड़ जुटने लगी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post