पूर्णियां : बिहार सरकार के निर्णय के मुताबिक हरेक प्रखंड में डिग्री काॅलेज खोलने का प्रस्ताव है। लिहाजा अब डगरूआ प्रखंड में भी काॅलेज खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। पूर्णियां जिले के डगरूआ प्रखंड में डिग्री काॅलेज नहीं रहने के कारण छात्र छात्राओं को पठन पाठन के लिए पंद्रह किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है। डगरुआ स्थित प्रस्तावित इंदिरा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल साल 1984 से काम कर रहा है। इसी को डिग्री काॅलेज के रूप में परिवर्तित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर डीएम तक को लगातार आवेदन दिया गया है। यहां चार एकड़ तीस डिसमिल जमीन है जहां सोलह कमरा बना हुआ है। पर्याप्त भूमि, भवन पुस्तकालय भी है
चारों तरफ दीवार की घेराबंदी की गई है लोहे का गेट भी लगा हुआ है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। दो लाख की आबादी वाले प्रखंड के चारों तरफ आसपास के इलाके में कहीं कोई डिग्री काॅलेज नहीं है। यह अल्पसंख्यक अति पिछड़ा दलित बाहुल्य क्षेत्र है।डिग्री काॅलेज के अभाव में यहां के छात्र छात्रा उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकते हैं। प्रस्तावित डगरूआ प्रमुख रितेश कुमार उप प्रमुख मुजाहित सुल्तान के नेतृत्व में काॅलेज खोलने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल डीएम अंशुल कुमार को ज्ञापन सौंपा
प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से हाई स्कूल को डिग्री काॅलेज की स्वीकृति देने की अनुशंसा की मांग की। प्रस्तावित काॅलेज के आरिफ हुसैन ने कहा कि चार एकड़ तीस डिसमिल जमीन राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री किया हुआ है जिसका अप टुडेट रसीद भी है। उन्होंने कहा कि स्कूल का अपना दो मंजिला भवन भूमि और मैदान भी है। बाढ़ प्रभावित इस क्षेत्र में बच्चे हायर एजुकेशन के लिए बाहर पढ़ने नहीं जाते हैं काॅलेज खुलने से शिक्षा का प्रसार होगा। इप्रस्तावित डिग्री काॅलेज के अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने कहा कि डगरूआ प्रखंड में काॅलेज खुल जाने से क्षेत्र के विकास में गति आएगी।