भगवान महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की हुई रथ वापसी

 

दालकोला/सिटीहलचल न्यूज

वापसी रथ यात्रा आज भगवान महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा कॉलेज मोड़ स्थित मन्दिर मीठापुर से वापस बाबा लोकनाथ मंदिर लौटे। दालकोला नगरपालिका के चेयरमैन स्वदेश सरकार समेत सभी वार्ड काउंसलर हुए उपस्थित एवं इस अवसर पर पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालु वहीं सुरक्षा को लेकर दालकोला थाना के अधिकारीगण रहे मौजूद


इस मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी खींचते हुए नजर आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे आज रथ यात्रा लोकनाथ मंदिर पहुंचने के बाद भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में खिचड़ी की व्यवस्था थी जहां हजारों भक्तों के लिए मंदिर कमेटी के द्वारा यह व्यवस्था की जाती है पुलिस प्रशासन भी पूरा सक्रिय था दालकोला थाने के थानेदार दीपेंद्र दास की निगरानी में दालकोला के सभी रथ मौसी के घर से निकलकर अपने-अपने स्थान पहुंच गए

Post a Comment

Previous Post Next Post