अमौर/सिटीहलचल न्यूज
अमौर थाना पुलिस ने मोहर्रम पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला, थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक- चौराहा पर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई, फ्लैग मार्च की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय चौक से हुई, जहां थाना चौक से होते हुए पलसा मच्छट्टा एवं दलमालपुर खरहिया एवं अन्य स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की
फ्लैग मार्च में अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार पुलिस निरीक्षक अनंतराम बाबुद्दीन नवीन कुमार शैलेंद्र कुमार राम इकबाल पासवान एवं अन्य पुलिस बल शामिल रहे, थाना अध्यक्ष ने कहा कि मोहर्रम आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं, किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है।