अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

जानकीनगर /सिटी हलचल न्यूज़ 

पूर्णिया : पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के निर्देश पर जानकीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने आजाद चौक नहर के पास छापेमारी कर कृष्ण कुमार उर्फ कन्हैया कुमार (उम्र 20 वर्ष), पिता – जलधर यादव, ग्राम – पंचू मंडल टोला, थाना – जानकीनगर को गिरफ्तार किया


पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है।पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथ कट्टा रखकर रास्ते में राहगीरों को डराने-धमकाने तथा रात के समय कट्टा दिखाकर पैसे की छीना-झपटी करता है। वह बुधवार की रात भी इसी इरादे से इलाके में सक्रिय था, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह मौके पर ही दबोच लिया गया

इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष प्रतीक पासवान के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, प्रेम रंजन कुमार, अमर कुमार, सूरज कुमार एवं संतोष कुमार शामिल थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है एवं उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post