पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
रुपौली पूर्णिया स्टेट हाइवे पर शनिवार को देर रात्रि करीब 9:30 बजे मिरमिलिक मुसहरी के निकट सरक पार कर रही एक महिला को अज्ञात वाहन द्वारा कुचल कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है । घटना के बाद महादलित टोला से लोग सरक पर पहुंचकर मृत अवस्था में महिला को पहचान कर बस्ती के तरह ले जा रहा था, इसी दरम्यान मंत्री लेशी सिंह का काफिला गुजर रहा था, मंत्री लेशी सिंह बिना देरी किए घटनास्थल पर रुककर मृतका के प्रति गहरी शौक प्रगट किया । एवं अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर लगने से महिला की हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री पारिवारिक सहयोग राशि मिलने हेतु अंचलाधिकारी को फोन किया
जिसके बाद मीरगंज पुलिस द्वारा मृत महिला का शिनाख्त 20 वर्षीय रविता देवी पति राकेश ऋषि के रूप में किया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविता देवी का मैके बहेलियास्थान है जिससे मिरमिलिक वार्ड 15 निवासी राकेश ऋषि ने 6 माह पूर्व आदर्श विवाह किया था । घटना के दिन रविता देवी उधारी पैसा देने सरक पार कर आ रही थी कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया रविवार को मृत महिला रविता देवी को मीरगंज प्रशासन द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । घटना के बाद महादलित परिवार में शौक का माहौल छा गया । थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के पति राकेश ऋषि द्वारा अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुईं मौत का आवेदन मिला है।