पंचायत उपचुनाव: बैसा में पांचवें दिन पांच अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

 

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पुर्णियां :  बैसा प्रखंड में चल रहे पंचायत उपचुनाव के तहत बुधवार को नामांकन के पांचवे दिन कुल पाँच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसमें मुखिया पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे, जबकि वार्ड सदस्य और पंच सदस्य के लिए एक-एक अभ्यर्थी ने नामांकन कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए शगूफा बेगम, मुकेश कुमार भगत और शाहनवाज हुसैन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है


वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए मो. नाजिश हुसैन तथा पंच सदस्य पद के लिए पूजा देवी ने नामांकन किया।बीडीओ हेम शंकर राही ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है और प्रशासन पूरी तरह से सजग है ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके।बता दें कि बैसा प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments