के नगर, कौनेन रजा
पूर्णियां : के नगर प्रखंड क्षेत्र के झुंनी इस्तेम्बरार पंचायत अंर्तगत वार्ड सं०-1, झोवारी घाट गाँव से दर्जनों आदिवासी समाज के ग्रामीण अंचलाधिकारी केनगर से मिलकर आवेदन देकर वर्षों से जोत आबाद कर रहे जमीन एवं लाल कार्ड से प्राप्त जमीन की मापी कर भूमिहीनों को भूमि एवं असल भू-स्वामी को लाल कार्ड की जमीन देने की माँग किये है। ग्रामीण अनिल मरांडी ने बताया कि खाता सं०- 223, खेसरा सं०- 945, 986, 1004, 1005, रकवा - 43 एकड़ 98 डिसमिल जमीन पूर्वजों से ही वार्ड सं०- 01 के निवासी ग्रामीण जोत आबाद करते आ रहे है
इधर कुछ वर्षों से इस क्षेत्र में नए बसे शेर शाहवादी समाज के लोगो द्वारा गलत ढंग से रैयतदार के रिश्तेदारों से केवाला करवा लिया गया है और उस पर जबरन कब्जा कर हमलोगों को जोत आबाद करने से रोक दिया गया है। जबकि हमलोगों का जीवन यापन करने का एक मात्र यही एक श्रोत है। जिसको लेकर अंचलाधिकारी केनगर को लिखित आवेदन देकर रैयत दार द्वारा दिनांक - 19 जून से शुरू हो रहे मापी में सहयोग करने के साथ गाँव के लाल कार्डधारकों को मिली जमीन मुहैय्या कराने की माँग किये है
और झोवारी घाट में जिन भूमिहीन आदिवासी लोगों को अभी तक सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाली जमीन नही दिया गया है ऐसे लोगों का सर्वे कराकर वहां पर मौजूद सीलिंग की जमीन देने की अपील किये है साथ ही केनगर थाने में आवेदन देकर इस गाँव मे बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने की माँग किये है। इस मौके पर सोनेलाल मरांडी, अमर हेम्ब्रम, शारता मरांडी, मोशो सोरेन, पॉल मरांडी, रुबेन मरांडी, सामुएल मरांडी, हलमा मरांडी के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments