दालकोला/सिटीहलचल न्यूज
प.बंगाल। दालकोला गणनायक भवन में मोहर्रम के मद्देनज़र एक अहम शांति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद थे एसडीपीओ रवीराज अवस्थी, दालखोला थाना प्रभारी दीपेंद्र दास, दलखोला नगर पालिका के अध्यक्ष स्वदेश सरकार,स्थानीय जनप्रतिनिधि और मोहर्रम कमिटी के सदस्यगण।बैठक में प्रशासन की ओर से साफ निर्देश दिए गए कि मोहर्रम के मौके पर किसी भी प्रकार के हथियार लेकर चलना पूरी तरह से वर्जित रहेगा
पर्व को पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाना अनिवार्य है। डीजे की अनुमति नहीं है , एसडीपीओ रवीराज अवस्थी ने भरोसा दिलाया कि मोहर्रम के आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा लेकिन किसी ने अगर माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़े एक्शन लेगी पुलिस प्रशासन
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखें, ताकि यह धार्मिक अवसर सभी के लिए श्रद्धा, समर्पण और सौहार्द का प्रतीक बन सके। मोहर्रम के जुलूस या अखाड़े मैं कोई ऐसा स्लोगन या कोई ऐसा गीत न बजे जिससे किसी अन्य समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हो। इसका पूरा ख्याल रखें ,