Top News

डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की घटना स्थल पर हुई मौत।

 

बहादुरगंज/सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर पत्ती मिल चौक के समीप तेज रफ्तार डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जहां इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ मोटरसाइकिल सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। घटना घटित होते ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बहादुरगंज थाना को घटना की सूचना देते के पश्चात घायल व्यक्ति को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है


वहीं घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाने की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त डंपर एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाही में जुटी है।जहां मीरतक की पहचान मो आशिफ़ पिता फारूक मदीना टोला बांसबारी निवासी एवं घायल की पहचान नाहिद चंदवार निवासी के रुप मे हुई है

स्थानीय विश्वशनीय सूत्रों की माने तो दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य मार्ग निर्माण कार्य प्रगति मे रहने के कारण इस सड़क से होकर प्रत्येक दिन दर्जनों गिट्टी, बेडमिसाली एवं बालू लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन तेज गति से ज़ारी है। जहां इसी क्रम मे शनिवार की शाम तेज रफ्तार बेडमिसाली लदी ओवरलोड वाहन की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी एवं एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गयी।जहां घटना घटित होने के पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग को जाम कर घंटो रोष प्रदर्शन किया गया।वहीँ थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकान्त कुमार सहित अन्य अधिकारीयों के आश्वाशन उपरांत आवागमन को पुनः सुचारु रुप से प्रारम्भ कराया गया।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post