बरारी हॉट मे आए दिन लग रहे घण्टों जाम न ही प्रशासन मुस्तैद न ही हॉट लेसी कब मिलेगा निजाद

बरारी /सिटी हलचल न्यूज 

कटिहार : नगर पंचायत बरारी क्षेत्र अंतर्गत बरारी हाँट बाजार मे रविवार को घण्टों जाम लग गया जिससे आम लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा अब तो यह जाम की अव्यवस्था प्रत्येक दिन शाम की हो गई है जहाँ जीडी रोड मुख्य सड़क पर बड़ी व छोटी वाहनो की भीषण जाम की स्थित बनी रहती है। पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। कुछ ग्रामिण व स्थानीय लोगो का कहना है कि जीडी रोड मुख्य सड़क के दोनो किनारो पर शब्जी फल वाले अपनी दुकान लगा लेते है और आम लोग सामान खरीदने उनके पास जब जाते है तो अपनी साईकिल मोटर साईकिल लगा कर सामान लेने लगते है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है 


अगर हॉट पर लगाने वाले फुटपाती दुकानो को हॉट लेसी अन्य स्थान दे तो भीड कम होगी वही स्थानीय प्रशासन यदि बड़े वाहन जैसे ट्रक ट्रैक्टर और मालवाहक गाड़ियो का मुख्य बाजार से आवामन शाम 4 से रात्री 8 बजे तक बंद रखे तो भीड़ की समस्या से निजाद पाया जा सकता है । वही बरारी हॉट के दुकानदार चंदन सोनी संतोष सोनी मिथलेश कुमार कुंदन सिंह चंदन मिश्रा ने कहां कि हॉट लेसी मुख्य पार्षद तथा उपमुख्य पार्षद बरारी को इस ओर ध्यान देना

चाहिए व सबसे पहले तीन पहिया वाहन टोटो टैम्पू का बरारी हॉट के बाहर स्टैन्ड हो चाहे भैसदियरा रोड हो या सिवाना रोड या लक्ष्मीपुर डुमर रोड तीन पहिया स्टैन्ड बरारी बाजार के बाहर लगे जिससे जाम की समस्या से निजाद मिल सके । वही कुछ स्थानीय लोगो ने कहा की बरारी पुलिस प्रशासन से बार बार शिकायत करने पर भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post