भारतीय सेनाओं की कार्रवाई से लोगों में खुशी की लहर

 

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : भारतीय सेनाओं के द्वारा पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैस, लश्कर, हिजबुल के अड्डे को तबाह करने के बाद पूरे देश के लोगों में सेना के शौर्य को लेकर काफी खुशी का माहौल है। मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में भी ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर जश्न मनाया गया। मुरलीगंज प्रखंड के मीरगंज चौक पर जश्न मनाते हुए भारत भूषण सिंह, बिनोद वर्मा, डॉ प्रमोद वर्मा, रामेंद्र रजक, पिंटू कुमार, मिक्कू वर्मा, पंकज ठाकुर, आनंद कुमार, बाबू साहेब आदि कई लोगों ने भारत के बदले की इस भावना को पहलगाम के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि कही


कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पालने वाला देश है। इस देश को नेस्तानाबूद कर देना चाहिए। भारत जैसे शांतिप्रिय देश में पाकिस्तान बीच-बीच में आतंक फैला कर देश को अशांत करने का काम करता है। 22 मार्च को आतंकवादी संगठन द्वारा कायराना हमला किया गया। इसमें पर्यटकों से धर्म पूछ कर उनके परिवार के सामने गोली मार दी। इस कृत्य से पूरा देश आक्रोश में था। बदले की कार्रवाई 13 दिन बाद की गई जिसमें पाकिस्तान के 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए इससे देश वासियों को सुकून मिला है

लोगों ने कहा कि यह कार्रवाई आवश्यक है। पाकिस्तान जैसा कमजोर देश भारत जैसे देश को चैलेंज देते रहता है। सैन्य बलों के साथ टकराने की हिम्मत ना जुटा पाया तो आम पर्यटकों को अपने गोलियों का निशाना बनाया। वह भी धर्म पूछ कर इस कायराना हमला का जवाब हमने दे दिया है। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन को सभी भारतीयों को खुशियों के साथ मनाना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post