फोटो कैप्शन- शव मिलने के बाद नदी के किनारे ग्रामीणों की जुटी भीड़।
कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत उत्तरी सिमरिया पंचायत के कोलासी गांव में बह रही कारी कोसी नदी में उनके परिजनों के द्वारा लखन बेसरा का डुबने की अंशाका जताई गई थी ।वहीं कड़ी मशक्कत के बाद उनके शव को स्थानीय प्रशासन व गोताखोर के मदद से आखिरकार तीन दिनों की लगातार तलाश के बाद बरामद कर लिया गया। लखन बेसरा की खोजबीन बीते चार दिनों से जारी थी, जिसमें दो दिनों से एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही थी
रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर नदी किनारे एक शव पर पड़ी, जिसे देखकर उन्होंने तत्काल कोलासी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त लखन बेसरा के रूप में की गई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया।शव मिलने की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।वहीं परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था और आसपास के इलाके में शोक का मातम छाया हुआ है
स्थानीय लोगों के अनुसार, लखन बेसरा पिछले दिनों किसी कार्य से घर से निकले थे और तभी से लापता थे। शुरुआती अनुमान है कि वे नदी में नहाते समय डूब गए होंगे, हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।कोलासी शिविर प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, एसडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए राहत और खोज कार्य की सराहना की जा रही है।